9.1 C
New York
Thursday, March 23, 2023

Buy now

spot_img

Delhi MCD Election BJP Preparing For MCD Elections JP Nadda Ann


Delhi MCD Elections: दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) में अभी तारीखों का एलान तो नहीं हुआ है लेकिन चुनावों को लेकर बीजेपी (BJP) ने तैयार होना शुरू कर दिया है. एमसीडी (MCD) के चुनावों से पहले बीजेपी 16 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ram Leela Ground) में बूथ कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी शामिल होंगे. 

इस मीटिंग में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं के अलावा दिल्ली बीजेपी के संगठन, प्रकोष्ठ और मोर्चे के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस सम्मेलन में बीजेपी एक तरह से चुनाव प्रचार की शुरूआत करने जा रही है.

क्या है बीजेपी की टैक्टिक?
तीनों एमसीडी को एक करने और परिसीमन के बाद जल्द चुनाव होने की संभावना है लेकिन चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. बीजेपी बूथ से लेकर संगठन को चुनाव से पहले तैयार कर लेना चाहती है ताकि एमसीडी चुनावों में कोई समस्या नहीं आए और उसको जीत हासिल हो. बीजेपी इसके लिए हर बूथ कार्यकर्ता को मजबूत करना चाहती है.

हर बूथ पर बीजेपी के कितने कार्यकर्ता?
बीजेपी ने हर बूथ पर अपने पांच कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है जिनको पंच परमेश्वर कहा जाता है. इसमें से एक बूथ अध्यक्ष या बूथ प्रमुख, एक महिला, एक युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ता होते हैं जो ये सुनिश्चित करेंगे कि उनके बूथ पर बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले. वहीं चुनाव में उनके बूथ के सभी वोटरों तक पार्टी के मुद्दे और काम को पहुंचाया जाए. इन बूथ कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख भी कहा जाता है. बीजेपी इन बूथ कार्यकर्ताओं का 16 तारीख को रामलीला मैदान में सम्मेलन करने जा रही है. इस सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

कितने कार्यकर्ता होंगे शामिल?
एक अनुमान के मुताबिक बीजेपी के इस सम्मेलन में करीब एक लाख कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं. ये कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा औऱ इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सभी बूथ कार्यकर्ता, बाकी सभी मोर्चे और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल होंगे. 

कभी भी हो सकती है चुनावों की घोषणा
नगर निगम के चुनाव मई में होने थे लेकिन चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने तीनों नगर निगम वापस से एक करने का फैसला किया था जिसकी वजह से चुनाव टल गए थे, अब जब एक हो चुका है निगम और परिसीमन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है तो कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. 

तीनों निगम को एक करने के बाद ये पहला चुनाव है,  वहीं बीजेपी लगातार 2007 से एमसीडी में सत्ता में है,  2012 में तीन एमसीडी बने के बाद भी बीजेपी लगातार दो चुनाव जीतकर एमसीडी में सत्ता में है,  वहीं एमसीडी में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, ऐसे में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 

ABP C-Voter Survey: मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो क्या गांधी परिवार के रबर स्टांप होंगे? सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले

ABP C-Voter Survey: कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? सर्वे में लोगों ने दिया शॉकिंग रिएक्शन 



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles