8.4 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

Buy now

spot_img

Delhi Crime Gang 12 Arrested By Creating Website In The Name Of Reputed Companies Ann


Delhi Police Cyber Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर क्राइम यूनिट (IFSO) ने दिल्ली-एनसीआर, बनारस, मुंबई, बिहार में ऑपरेशन चलाते हुए 3 अलग अलग गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये तीनों गैंग अलग अलग कंपनियों के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. ये गैंग नामी कंपनियों से मिलती जुलती वेबसाइट बनाते थे और फिर उन कंपनियों की फ्रेंचाइजी बांटने या लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम हड़प लेते थे. 

इस पूरे मामले में कंपनियों की तरफ से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई  जिसके बाद उसने ये कार्रवाई की है. पुलिस ने कुल 12 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 3 लैपटॉप, 20 मोबाईल फोन, सिम कार्ड्स, एटीएम कार्ड्स और चेक बुक बरामद की है. आईएफएसओ के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शाइन डॉट कॉम, शॉपर्स स्टॉप, डाबर इंडिया लिमिटेड और इंडियामार्ट नामक कंपनियों की तरफ से शिकायत मिली थी कि उनके नाम पर देश भर के अलग अलग हिस्सों में लोगों से ठगी की जा रही है. 

क्या था गैंग की मॉडस ऑपरेंडी?
पुलिस के मुताबिक इन तीनों गैंग की मॉडस ऑपरेंडी लगभग एक जैसी है. ये तीनों नामी कंपनियों से मिलती जुलती वेबसाइट तैयार करवाते थे और उन पर फ्रेंचाइजी बांटने या नौकरी दिलाने का इश्तेहार प्रकाशित करवाते. इतना ही नहीं ये लोगों के मोबाइल पर बल्क मैसेज भी भेजा करते थे.

ये मैसेज इस तरह से भेजे जाते थे कि लोगों को लगता था शायद कंपनियों की तरफ से ही मैसेज भेजे गए हैं. लोग फ्रेंचाइजी लेने के लिए इन गैंग से संपर्क करते और फिर ये गैंग प्रोसेसिंग आदि के नाम पर बैंक खातों में मोटी रकम लोगों से मंगवा लेता. रकम लेने के बाद गैंग इन लोगों से संपर्क तोड़ देता था. 

क्या कहते थे ठगी देने वाले लोग?
जिसके बाद लोगों को महसूस होता उनके साथ ठगी की गई है. जो लोग ठगे जाते फिर असली कंपनी तक पहुंचते और अपनी आप बीती कंपनियों की जानकारी असली कंपनियों तक पहुंचाते. यही कारण रहा कि कंपनियों की तरफ से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई. 

पुलिस के अनुसार जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की गई तो पुलिस के पास अलग-अलग ईमेल आईडी, वेबसाइट के आईपी एड्रेस, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर मिले. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए इन सभी की डिटेल्स खंगाली और फिर आईपी ऐड्रेस और मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस इन तीनों गैंग के सदस्यों तक पहुंच गई.

ABP C-Voter Survey: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से लेकर आदिपुरुष के बवाल पर बड़े खुलासे, 1 क्लिक में पढ़िए पूरा सर्वे

‘जन्माष्टमी के दिन मेरा जन्म हुआ था, कंस के वंशजों को खत्म करने के लिए मुझे भगवान ने भेजा’, वडोदरा में बोले केजरीवाल



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,752FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles