8.8 C
New York
Thursday, March 23, 2023

Buy now

spot_img

Delhi CM Arvind Kejriwal Reaction On PM Modi Freebies Comment | ‘रेवड़ी’ को लेकर पीएम मोदी ने किया वार तो सीएम केजरीवाल बोले


Arvind Kejriwal On PM MOdi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रेवड़ी वाली बात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर पलटवार किया है. उन्होंने पीएम मोदी के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है कि मुफ्त की रेवड़ी बोलकर जनता का अपमान न करें. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कई सवाल किए हैं.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि लोग महंगाई से बहुत ज़्यादा परेशान हैं. जनता को मुफ़्त शिक्षा, मुफ़्त इलाज, मुफ़्त दवाइयां, बिजली क्यों नहीं मिलनी चाहिए? नेताओं को भी तो इतनी फ्री सुविधायें मिलती हैं. कितने अमीरों के बैंकों के क़र्ज़े माफ़ कर दिये. बार-बार मुफ़्त रेवड़ी बोलकर जनता का अपमान मत कीजिए.

क्या कहा पीएम मोदी ने?

दरअसल, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए राजनीति में रेवड़ी कल्चर की आलोचना की. उन्होंने कहा कि देश में एक बड़ा वर्ग इससे मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि टैक्स भरने वाला जब देखता है कि, उससे वसूले गए रुपयों से मुफ़्त की रेवड़ी बांटी जा रही है तो वह दुखी होता है.

ताज़ा वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि जब टैक्सपेयर्स को लगता है कि उसका पैसा सही जगह पर लग रहा है तो वह खुश होता है और ज्यादा टैक्स देता रहता है. आज देश के टैक्सपेयर्स को यह संतोष है कि कोरोना काल में करोड़ों लोगों की मदद करके वह कितनी बड़ी सेवा का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई करदाता उन्हें खुलकर चिट्ठी लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि देश में एक बड़ा वर्ग रेवड़ी संस्कृति से मुक्ति दिलाने के लिए कमर कस रहा है.

ये भी पढ़ें: AAP Vs BJP: संबित पात्रा पब्लिक सर्वेंट हैं या बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, दो-दो पद कैसे मिले?- आप नेता आतिशी का सवाल



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles