3.2 C
New York
Tuesday, March 21, 2023

Buy now

spot_img

Congress Third List Of Four Candidates For The Himachal Pradesh Assembly Polls


Himachal Election: कांग्रेस ने शनिवार ((23 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस ने किन्नौर-अनुसूचित जनजाति ( ST) सीट से मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी को फिर से टिकट दिया और जयसिंहपुर-अनुसूचित जाति (SC) निर्वाचन क्षेत्र से यादविंदर गोमा को चुनावी मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने मनाली सीट से भुवनेश्वर गौर को मैदान में उतारा और पावंटा से किरणेश जंग को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी सभी 68 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

पहली और दूसरी लिस्ट में किसे दिया टिकट

कांग्रेस ने गुरुवार(20 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी.  दूसरी लिस्ट में शिमला से हरीश जनार्थ, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को टिकट दिया गया है. पार्टी ने अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा था. 

ताज़ा वीडियो

पहली लिस्ट में विक्रमादित्य सिंह को उनकी मौजूदा सीट शिमला ग्रामीण से एक बार फिर टिकट दिया गया है. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र हरोली से एक बार फिर से मौका दिया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वोटों की गिनतती आठ दिसंबर को की जाएगी. अभी बीजेपी के पास 43, जबकि कांग्रेस के 22 विधायक हैं. सदन में दो निर्दलीय एमएलए और माकपा के एक विधायक हैं.

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Election: हिमाचल प्रदेश में AAP ने जारी की 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट, सभी सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles