3.2 C
New York
Tuesday, March 21, 2023

Buy now

spot_img

Congress Rejected Former Home Minister Shivraj Patil Statement On Geeta Speech


Congress On Shiraj Patil Statement: यूपीए शासनकाल (UPA Era) में गृहमंत्री रहे शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) ने एक ऐसा बयान दिया है जिस पर जमकर बवाल हो रहा है. उनके इस बयान से कांग्रेस (Congress) ने कन्नी काट ली है. कांग्रेस उनके बयान से सहमत नहीं है. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने शिवराज के बयान को निजी टिप्पणी करार दिया है और कहा है कि ऐसी बातों से बीजेपी (BJP) को देश के जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का मौका मिल जाता है.

शिवराज पाटिल ने गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश को जिहाद बताया था. शिवराज पाटिल ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि महाभारत में श्रीकृष्ण अर्जुन को जिहाद की बात कहते हैं. दरअसल, शिवराज पाटिल दिल्ली में मोहसिना किदवई की किताब का विमोचन करने आए थे. किताब का विमोचन करते-करते वो ये भी भूल गए कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं. उन्होंने खरगे को खंडेलवाल कहकर संबोधित कर दिया.

क्या बोले शिवराज पाटिल?

इस मौके पर वो बोले कि जिहाद की बात तब आती है, जब मन के स्वच्छ विचार होने के बाद भी तमाम कोशिशों को करने के बाद कोई समझता नहीं है. तब कहा जाता है कि आपको अगर शक्ति का उपयोग करना है तो करना चाहिए. वो सिर्फ कुरान शरीफ के अंदर नहीं है, वो महाभारत के अंदर जो गीता का भाग है, उसके अंदर श्रीकृष्ण जी भी अर्जुन को जिहाद की बात कहते है. ये सिर्फ कुरान और गीता ही नहीं बल्कि जीजस ने भी लिखा है.

ताज़ा वीडियो

खरगे को बताया खंडेलवाल

कांग्रेस नेता मोहसिन किदवई की किताब का विमोचन करने पहुंचे देश के पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल ये भी भूल गए कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन बना है. जबकि वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को खंडेलवाल कहकर संबोधित कर दिया. शिवराज के बगल में शशि थरूर और सुशील कुमार शिंदे भी बैठे थे लेकिन वहां पर इन लोगों ने भी शिवराज को सही नहीं किया और न टोका.

ये भी पढ़ें: पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल का विवादित बयान, ‘महाभारत में श्रीकृष्ण अर्जुन को जिहाद की बात कहते हैं’



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles