3.2 C
New York
Tuesday, March 21, 2023

Buy now

spot_img

Congress Rahul Gandhi Bharat Jodo Yaatra Will Reach In Telangana Today


Congress Bharat Jodo Yaatra in Telangana: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज कर्नाटक के रायचूर से तेलंगाना के गुडेबेल्लूर में एंट्री करेगी. तेलंगाना में यह पदयात्रा महबूबनगर के गुडेबेल्लूर से शुरू होगी. कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने कर्नाटक-तेलंगाना सीमा पर इस पदयात्रा के भव्य स्वागत की पूरी तैयारी की है.

स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है. वे लोग राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

तेलंगाना में यात्रा 16 दिन तक चलेगी

गुडेबेल्लूर में सुबह का नाश्ता करने के बाद यात्रा में शामिल सभी लोग दिवाली के मद्देनजर 26 अक्टूबर तक आराम करेंगे. इसके बाद फिर यात्रा 27 अक्टूबर की सुबह गुडेबेल्लूर से शुरू होगी और मकटल पहुंचेगी. यात्रा तेलंगाना में 16 दिन तक चलेगी और इस दौरान 19 विधानसभा क्षेत्रों और सात संसदीय क्षेत्रों में 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ताज़ा वीडियो

दिवाली के लिए 3 दिन का रहेगा अवकाश

इसके बाद यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. 16 दिन की यात्रा के दौरान दिवाली के लिए 3 दिन और 4 नवंबर को एक दिन का सामान्य अवकाश होगा. यात्रा के दौरान राहुल गांधी रोजाना 20-25 किलोमीटर ‘पदयात्रा’ करेंगे, नुक्कड़ बैठकें करेंगे और नेकलेस रोड पर लोगों से मिलेंगे और बोईनापल्ली में रात को रुकेंगे. वह बुद्धिजीवियों, विभिन्न समुदायों के नेताओं, राजनीतिक नेताओं, खेल, व्यापार और सिनेमा जगत के लोगों से मिलेंगे. इनमें से कई लोग राहुल की पदयात्रा का हिस्सा भी बनना चाहते हैं। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अनुसार, राज्य में राहुल प्रार्थना घरों, मस्जिदों और मंदिरों में भी जाएंगे. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना भी की जाएगी.

7 सितंबर से शुरू हुई है यात्रा

बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई. यह 3,570 किमी लंबी यात्रा है, जो 150 दिनों तक चलेगी. यह यात्रा देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी. इस दौरान राहुल गांधी दिन में लोगों से मिलेंगे और रात को अस्थाई आवास में सोएंगे. यह य़ात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में खत्म होगी.

ये भी पढ़ें

ISRO: इसरो का ‘बाहुबली’ रॉकेट 36 सैटेलाइट हुआ लॉन्च, जानिए क्यों खास है यह सैटेलाइट



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles