15.6 C
New York
Thursday, June 1, 2023

Buy now

spot_img

Congress President Election Mallikarjun Kharge Hold Press Conference After Elected As New President Of Congress


Mallikarjun Kharge Press Conference: नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार (19 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) में उनके प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर (Shashi Tharoor) को बधाई दी. खड़गे ने कहा कि मैं अपने साथी शशि थरूर को बधाई देना चाहता हूं. मैं उनसे मिला और चर्चा की है कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई. आजादी के 75 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है. आज लोकतंत्र खतरे में हैं और संविधान पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आंतरिक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत किया है. 

“फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा”

उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान पर है. सरकार द्वारा देश में नफरत फैलाई जा रही है. इसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. देश उनके संघर्ष के साथ है. उन्होंने मुझसे बात कर बधाई दी और कहा कि मैं कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करता रहूंगा. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस में सब बराबर हैं. हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है. हमें साम्प्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा. 

ताज़ा वीडियो

केंद्र पर साधा निशाना

केंद्र पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में बैठी सरकार केवल बड़ी बातें करती है. खोखला चना, बाजे घना. देश को तानाशाही की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता. सबको सड़क से संसद तक लड़ना होगा. गरीब परिवार में जन्में एक कार्यकर्ता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है, इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.

26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे खड़गे

बता दें कि, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे जारी हुए हैं. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर (Shashi Tharoor) को महज 1072 वोट मिले हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे. 

ये भी पढ़ें- 

Congress President Election: मधुसूदन मिस्त्री ने किया दावा, ‘कई नेताओं ने बैलेट पेपर पर राहुल गांधी लिख दिया’



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles