Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कांग्रेस ने “एक परिवार एक टिकट” नियम से समझौता किया है. 46 उम्मीदवारों की पहली सूची में कांग्रेस ने दरांग से कौल सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है तो वही मंडी से उनकी बेटी चंपा ठाकुर को टिकट दे दिया है.
कुछ महीनों पहले ही उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस ने “एक परिवार एक टिकट” के नियम का एलान किया था. हालांकि तब यह भी कहा जाता था कि किसी परिवार के दूसरे सदस्य को टिकट के योग्य तभी माना जाएगा, जब वो कम से कम पांच साल से संगठन में सक्रिय हो.
“एक परिवार एक टिकट” नियम से किया समझौता
कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर करीब दस सालों से कांग्रेस में सक्रिय हैं और इस लिहाज से इस बार टिकट मिलने की उनकी दावेदारी ज्यादा बताई जा रही थी. हालांकि ये वाकई हैरानी की बात है कि उदयपुर चिंतन शिविर के बाद हो रहे पहले विधानसभा चुनाव में ही कांग्रेस ने “एक परिवार एक टिकट” के अपने संकल्प से समझौता कर लिया. चिंतन शिविर से पहले हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में इस नियम को सख्ती से पालन किया गया था.
एक सीट छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
उम्मीदवारों की पहली सूची में कांग्रेस ने एक सीट छोड़ कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. इसमें मुकेश अग्निहोत्री जो कि नेता विपक्ष हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ ,प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह जैसे और भी बड़े नामों को टिकट दिया गया है. डलहौजी से आशा कुमारी को टिकट दिया गया है.
ताज़ा वीडियो
कब होंगे चुनाव
केंद्रीय चुनाव आयोग हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर में 12 नवंबर को मतदान होंगे और रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे. इस समय में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस साल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Himachal Election 2022: हिमाचल चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर की चर्चा