<p style="text-align: justify;"><strong>CJI UU Lalit Successor:</strong> आज भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर फैसला हो सकता है. वर्तमान सीजेआई यूयू ललित (CJI UU Lalit) ने सभी न्यायाधीशों से अनुरोध किया है कि वे आज (11 अक्टूबर) सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर जजों के लाउंज में इकट्ठा हो जाएं. इस दौरान वह अपने उत्तराधिकारी के नाम का पत्र सौंपेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिस उदय उमेश ललित प्रधान न्यायाधीश के पद से आठ नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. रिटायर होने से पहले CJI अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश का नाम लेते हैं. माना जा रहा है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड देश के 50वें चीफ जस्टिस हो सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उत्तराधिकारी के नाम का एलान </strong></p>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI ललित को चिट्‌ठी लिखकर उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की थी. आज वह अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान कर देंगे. CJI यूयू ललित ने सोमवार को सभी जजों को पत्र लिखा इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बार से सीधे SC में पदोन्नत होने वाले दूसरे CJI</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जस्टिस ललित बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वाले दूसरे सीजेआई हैं. पहले जस्टिस एसएम सीकरी थे, जो जनवरी 1971 में 13वें सीजेआई बने थे. जस्टिस ललित के पिता जस्टिस यूआर ललित भी सीनियर एडवोकेट थे और बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/mukhtar-ansari-mla-son-abbas-ansari-get-lookout-notice-from-prayagraj-ed-unit-2235212" target="null">Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/mulayam-singh-yadav-death-news-dharmendra-yadav-and-ram-gopal-yadav-become-emotional-saifai-2235170" target="null">Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक</a></strong></p>
Source link