23.2 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

Careful With Cyclone Sitrang Alert In India Know Everything


Cyclone Sitrang: चक्रवाती तूफान सितरंग (Cyclone Sitrang) ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ये तूफान पश्चिम बंगाल (West Bengal) को पार करते हुए अब बांग्लादेश (Bangladesh) से टकराया है. कोलकाता (Kolkata) में क्षेत्रीय मौसम केंद्र का कहना है कि सितरंग ने सोमवार रात 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया है.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, चक्रवात के कारण वहां के दक्षिणपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हुई है. इन्हीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार देर रात बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में चक्रवात सितरंग की चपेट में आने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएफपी की अगर मानें तो बरगुना, नारेल, सिराजगंज और द्वीपीय जिले भोला से मौत की खबरें आई हैं. सितरंग से सावधान रहने की जरूरत है. किस तरह की सावधानियां बरतनी है आइए जानते हैं.

‘सितरंग’ से सावधान!

  • रात 11.30 बजे बांग्लादेश के तट से टकराया
  • ढाका से 40 किमी पूर्व में तट से टकराया
  • सुबह 5.30 बजे नॉर्थईस्ट बांग्लादेश पहुंचा
  • सितरंग तूफान कमजोर पड़ रहा है
  • अगरतला से 100 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व में है
  • शिलॉन्ग से 100 किमी दक्षिण-द. पूर्व में है

भारत में कहां-कहां अलर्ट ?

ताज़ा वीडियो

  • दक्षिण 24 परगना
  • उत्तर 24 परगना
  • पूर्वी मेदिनीपुर

क्या बरतें सावधानियां ?

  • दिन चढ़ने के साथ दिखेगा असर
  • तटीय इलाकों के लोग सुरक्षित जगह जाएं
  • घर के अंदर ही रहें तो बेहतर
  • खाने-पीने का सामान साथ रखें

तूफान के दौरान आशंका

  • तूफान आते ही भारी बारिश होगी
  • 90-110 किमी की रफ्तार से हवाएं
  • चक्रवाती तूफान में बदल सकता है

इन राज्यों में अलर्ट

मौसम विभाग ने भारत के 4 उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आशंका है. इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार और बुधवार को त्रिपुरा में छिटपुट जगहों पर ही गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में ‘सितरंग’ की चपेट में आने से 5 की मौत, भारत के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना, मेघालय में स्कूल बंद



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles