Breaking News Live Updates 21st October’ 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम अब से कुछ देर पहले केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम के इस दौरे के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे.
इसके बाद सुबह करीब 9:25 बजे पीएम मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. वहीं ठीक इसके बाद पीएम बद्रीनाथ जाएंगे जहां करीब 11:30 बजे श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. दोपहर 12 बजे वो रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल यानी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें.