Breaking News Live Updates 22 October’ 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘‘रोजगार मेला’’ मेला की करेंगे शुरुआत. इसके तहत 10 लाख कर्मियों के लिए नियुक्ति लक्ष्य है. इस दौरान प्रधानमंत्री 75,000 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें. सभी सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने यह निर्देश दिया था.
FATF ने दी पाकिस्तान को राहत
FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल रहे पाकिस्तान को अब बाहर कर दिया गया है. पेरिस में हुई FATF की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. ग्रे लिस्ट में रहने के कारण पाकिस्तान को करीब तीन लाख करोड़ का नुकसान हुआ. पाकिस्तान को 2018 में FATF की ग्रे लिस्ट में डाला गया था. पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग पर एशिया पैसिफिक ग्रुप के साथ काम करने, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद विरोधी वित्तपोषण प्रणाली को बेहतर बनाने के चलते यह फैसला लिया गाया है.
अमेरिका में अंधाधुन फायरिंग
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में अंधाधुन फायरिंग कर 2 लोगों की जान ले ली गई. ये घटना गुरुवार 20 अक्टूबर को हुई. अधिकारियों ने बताया कि इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया. फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 3 संदिग्ध मौके से फरार हो गए थे जिसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.