Breaking News Live Updates 19th October’ 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम आज सुबह 9:45 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंसएक्सपो22 का उद्घाटन करेंगे. वहीं, इसके ठीक बाद करीब 12 बजे प्रधानमंत्री अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे.
शाम करीब 6 बजे इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. 20 अक्टूबर को सुबह करीब 9:45 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे और दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस को आज मिलेगा नया अध्यक्ष
कांग्रेस को आज राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है. 24 साल बाद गांधी परिवार से इतर कोई व्यक्ति कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बैठेगा. इस मुकाबले में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर शामिल हैं. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद पर वोटिंग हुई थी जिसके बाद आज पार्टी मुख्यालय में वोटों की गिनती होगी और नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा.
आतंकी इमरान गनी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार दो मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक कर उनकी हत्या करने वाला आतंकी इमरान बशीर गनी (Imran Bashir Ghani) मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से मारा गया. मजदूरों की हत्या के मामले में सुरक्षाबलों ने बीते दिन आतंकी इमरान गनी को पकड़ा था जिसके बाद उससे पूछताछ के आधार पर दूसरे आतंकियों के ठिकानों पर रेड डाली. पुलिस-आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकी इमरान की मौत हो गई.