9.1 C
New York
Thursday, March 23, 2023

Buy now

spot_img

Bihar News Prashant Kishor Sushil Modi Remarks On Nitish Kumar Says BJP Doors Closed For Forever ANN


Sushil Modi Slams Nitish Kumar: बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने यहां तक कहा कि नीतीश कुमार नाक रगड़ लें तो भी बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. 

बीजेपी नेता का यह बयान राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के संपर्क में हैं. प्रशांत किशोर के बयान के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक तमाम तरह के कयासों और अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

क्या कहा सुशील मोदी ने?

प्रशांत किशोर के बयान को लेकर सुशील मोदी ने एबीपी न्यूज (ABP News) से बात करते हुए कहा, ”नीतीश कुमार अपनी नाक भी रगड़ लें तो भी अब इस जन्म में बीजेपी के दरवाजे उनके लिए फिर से नहीं खुलने वाले हैं.” सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर दो बार बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया. कहा कि बीजेपी अब धोखा नहीं खाना चाहती है. हालांकि, सुशील मोदी ने प्रशांत किशोर के बयान पर प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने इतना ही कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि प्रशांत किशोर किस आधार पर यह बात कह रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि नीतीश कुमार किस बीजेपी नेता के संपर्क में हैं.

ताज़ा वीडियो

सुशील मोदी से जब पूछा गया कि क्या इस मामले पर केंद्र और पार्टी का राज्य नेतृत्व एकमत है तो उन्हों ने कहा, ”पार्टी की बैठक में यह फैसला हो चुका है कि अब भविष्य में नीतीश कुमार के साथ कोई सियासी तालमेल नहीं होगा.”

प्रशांत किशोर ने दिया था ये बयान

प्रशांत किशोर ने दो दिन पहले बयान दिया था कि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के संपर्क में हैं. हरिवंश जेडीयू के कोटे से ही राज्यसभा के सांसद हैं. प्रशांत किशोर के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि वह उनकी (प्रशांत किशोर की) बात पर कुछ नहीं कहना चाहते हैं क्योंकि सुर्खियों में बने रहने के लिए वो इस तरह का बयान देते रहते हैं.

वहीं, शनिवार (22 अक्टूबर) को लंबे अंतराल के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”नीतीश कुमार जी अगर बीजेपी और एनडीए से आपका कुछ भी लेना देना नहीं है तो अपने सांसद से राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ने के लिए कहें. आप हर समय दोनों तरीके नहीं रख सकते हैं.”

यह भी पढ़ें

गोपालगंज में जुमे की नमाज के चलते रविवार की जगह शुक्रवार को बंद रहते हैं स्कूल, एबीपी न्यूज़ ने खोली हर दावे की पोल





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles