13.9 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

Bharat Jodo Yatra Silver Coin Letters And Sweets Rahul Gandhi Gifts India Travelers On Diwali


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और यात्रा के शिविर में काम करने वाले चालकों व कर्मियों को दिवाली की मुबारकबाद देने के साथ-साथ उन्हें चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं. राहुल गांधी ने उन्हें दिए एक पत्र में उम्मीद जताई कि भारत के सच्चे मूल्यों में उनकी आस्था घृणा को पराजित करेगी और आगे का रास्ता दिखाएगी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूरी यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और चालकों तथा अन्य कर्मचारियों को चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं. उन्होंने सभी यात्रियों और शिविरों में कार्यरत लोगों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘हम सुंदर सी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं. आपमें और भारत के सच्चे मूल्यों में आपका विश्वास नफरत को पराजित करेगा और आगे के मार्ग को प्रज्ज्वलित करेगा.’’

राहुल गांधी के पत्र को कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-वाह, सुंदर और स्नेह से भरा

राहुल ने कहा, ‘‘बात मत कीजिए, काम कीजिए. कहिए मत, दिखाइए. वादा मत कीजिए, साबित कीजिए. मैं आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. कांग्रेस ने राहुल के पत्र को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘वाह, सुंदर, स्नेह से भरा. दिवाली के पावन मौके पर राहुल गांधी जी ने भारत यात्रियों, शिविर कर्मियों और चालकों को पत्र, मिठाइयों तथा चांदी के सिक्कों के रूप में शानदार उपहार दिए जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे.’’

ताज़ा वीडियो

फरवरी तक जारी रहेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी देश को नफरत और विभाजन की पृष्ठभूमि के खिलाफ एकजुट करने में मदद करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, जिस पर कांग्रेस आरोप लगा रही है कि समाज में भाजपा द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा है. 3,570 किलोमीटर की यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी में शुरू हुई और अगले पांच महीनों तक फरवरी के अंत तक जारी रहेगी और 12 राज्यों से होकर गुजरेगी.

यह भी पढ़ें: Rishi Sunak: 2015 में पहली बार सांसद बने और 7 साल के भीतर ब्रिटेन के PM, जानिए कैसा रहा ऋषि सुनक का पॉलिटिकल करियर



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles