PM Modi Badrinath Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (21 अक्टूबर) को उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दर्शन करने के बाद बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) गए और पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी रात में बद्रीनाथ धाम में ही रुके और विकास कार्यों को लेकर देर रात तक बैठक की. माना जा रहा है कि काशी (Kashi) और केदारनाथ धाम के बाद अब बद्रीनाथ धाम की तस्वीर बदलने वाली है.
पीएम मोदी ने अपनी इस यात्रा में हिमालयी क्षेत्र में दो रोप-वे की आधारशिला रखी. उन्होंने जनता से कहा, ”आपके बीच आकर मुझे दो रोपवे प्रोजेक्ट का सौभाग्य मिला.” पीएम मोदी ने जिन दो रोपवे की आधारशिला रखी, उनमें केदारनाथ रोपवे और हेमकुंड साहिब रोपवे शामिल है.
क्या है विकास कार्यों का मास्टर प्लान?
केदारनाथ धाम की तरह ही बद्रीनाथ धाम में भी विकास कार्यों का मास्टर प्लान बनाया गया है, जिस पर काम शुरू हो गया है. धाम के पुनर्निर्माण के पहले फेज में 280 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बद्रीनाथ धाम में ‘अराइवल प्लाजा’ का निर्माण किया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं को एक छत के नीचे कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. अलकनंदा नदी के किनारे एक रिवरफ्रंट बनाया जा रहा है, इससे मंदिर के आसपास खूबसूरती में इजाफा होगा. बद्रीनाथ धाम में ही अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा, इससे धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी.
ताज़ा वीडियो
गुजरात की कंपनी ने तैयार किया मास्टर प्लान
बद्रीनाथ धाम के विकास का मास्टर प्लान गुजरात की कंपनी आईएनआई ने डिजाइन किया है. जानकारी के अनुसार, धाम का विकास कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें
Delhi Chhath Puja 2022 : 1100 घाटों पर दिल्ली में मनाई जाएगी छठ, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी मंजूरी