8.4 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

Buy now

spot_img

Air Force New Combat Uniform And Indigenous Helicopter Know What Happening First Time On Indian Air Force Day


Airforce Day 2022: भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day) हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायुसेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है. वैसे तो हर साल ही इसे पूरे दमखम के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह और ज्यादा खास माना जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि इस बार क्या कुछ पहली बार होने जा रहा है. 

सबसे पहले आपको बताते हैं कि आज फ्लाई पास्ट में कौन-कौन से विमान हिस्सा ले रहे हैं. 84 विमानों में 50 फाइटर जेट शामिल हैं. 24 हेलिकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे. 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ 2 विंटेज विमान भी आज फ्लाई पास्ट में शामिल हो रहे हैं. 

फ्लाई-पास्ट में एयरक्राफ्ट

  • फाइटर जेट-        50
  • हेलिकॉप्टर-       24
  • ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट-      8
  • विंटेज विमान-     2

क्या कुछ होगा पहली बार 

यह पहली बार है जब दिल्ली-एनसीआर से बाहर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. आज एयर फोर्स की नई कॉम्बैट यूनिफार्म भी जारी होगी. फ्लाई-पास्ट पहली बार एयर बेस से बाहर होगा. साथ ही पहली बार आज स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड परेड में नजर आएगा.

  • दिल्ली-NCR के बाहर कार्यक्रम
  • नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म जारी होगी
  • फ्लाई-पास्ट एयर बेस से बाहर
  • स्वदेशी हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ की भागीदारी

पहली बार एयरबेस के बाहर फ्लाई पास्ट हो रहा है. चंडीगड़ की सुखना लेक पर फ्लाई पास्ट होगा. आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से शाम 4 बजकर 44 मिनट तक फ्लाई पास्ट होना है, जिसमें 84 विमान शामिल रहेंगे. 75 एयरक्राफ्ट भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही 9 एयरक्राफ्ट को स्टैंड बाई रखा गया है. 

बता दें, आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है. खास बात यह है कि पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ (Chandigarh) की सुप्रसिद्ध सुखना लेक (Sukhna Lake) के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा देखने को मिल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ें: 

Indian Air Force Day: पीएम मोदी ने एयरफोर्स डे की दी बधाई, बोले- राष्ट्र को सुरक्षित करती है वायुसेना

Air Force Day: पिछले 90 सालों में कितनी एडवांस हुई भारतीय वायुसेना, जानिए इसका स्वर्णिम इतिहास



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,752FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles