ABP News Survey On Congress President: देश में 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव से पहले देश के 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस को नया अध्यक्ष भी मिलने वाला है. इसी बीच ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है कि आखिर कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा. इस रेस में फिलहाल मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं. ऐसे सियासी माहौल में abp न्यूज़ हर हफ्ते देश का मूड दिखा रहा है.
आज का ये त्वरित सर्वे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक किया गया है. सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सी वोटर के इस सर्वे में सवाल किया गया कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली बात सामने आई. सर्वे में 35 प्रतिशत लोगों ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिया. वहीं 28 प्रतिशत लोगों ने शशि थरूर के पक्ष में वोट किया. इसके अलावा 37 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अध्यक्ष गांधी परिवार से ही कोई होना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसे बनना चाहिए?
स्रोत- सी वोटर
मल्लिकार्जुन खड़गे-35%
शशि थरूर-28%
गांधी परिवार से कोई-37%
नोट- सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-