21.7 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

AAP Candidate Second List For Himachal Pradesh Assembly Election 2022


AAP Candidate List 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आप (AAP) ने बुधवार (19 अक्टूबर) को 54 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. आम आदमी पार्टी अब तक कुल 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. आप ने सिराज विधानसभा सीट पर सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ गीता नंद ठाकुर को उतारा है. बीते दिन ही कांग्रेस की ओर से भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. वहीं बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी की. 

आप के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिमाचल प्रदेश के लिए दूसरी लिस्ट जारी की गई है. आप ने ट्वीट कर लिखा कि, “हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की हमारी दूसरी सूची जारी है. सभी को शुभकामनाएं. हिमाचल देगा एक मौका केजरीवाल को.” 

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जिसमें 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. कांग्रेस ने इस लिस्ट में केवल एक सीट छोड़ कर बाकी सभी मौजूदा विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है. 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी. 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे. 





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles