17.6 C
New York
Thursday, June 1, 2023

Buy now

spot_img

A Spirited Diwali In Kargil PM Modi Joins Sing Along With Soldiers In Kargil Watch Video Vande Mataram


PM Modi In Kargil: सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए पीएम मोदी सोमवार को कारगिल पहुंचे. जवानों के बीच पहुंचकर पीएम काफी खुश नजर आए और  जवानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे लिए तो मेरा परिवार आप ही सब हैं. आपके बीच आकर मेरी दीपावली की मिठास और बढ़ जाती है, मेरी दीपावली आप सब हैं आप से ही इस देश में प्रकाश है और आपके बीच का यही प्रकाश अभी से लेकर अगली दिवाली तक मेरा पथ प्रशस्त करता रहेगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि दिवाली का मतलब ‘आतंक के अंत के साथ उत्सव का त्योहार’ होता है और करगिल ने इसे संभव बनाया है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो. पीएम ने आगे कह, ‘एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है.’

पीएम ने ताली बजाकर सैनिकों संग गाना गाया

सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए कारगिल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों संग वंदे मातरम गीत गाया. इसके लिए एक विशेष आयोजन किया गया था जिसमें पीएम ने भी गाना गाया. जवानों संग वंदे मातरम गाते प्रधान मंत्री ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सैनिकों के साथ मंच पर पीएम बीच में खड़े थे, जबकि कुछ जवान गिटार और अन्य वाद्ययंत्र बजाते दिख रह हैं.

ताज़ा वीडियो

देखें वीडियो

 

पीएम ने सैनिकों की हौसला अफजाई की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारगिल में दिवाली समारोह में शामिल होने पर सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए. पीएम मोदी ने भी सैनिकों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि हम सिविलियन लोगों की दिवाली… हमारी आतिशबाजी अलग होती है और आपकी आतिशबाजी भी अलग और धमाके भी अलग होते हैं.

 

बता दें कि मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से हर साल वे जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं. साल 2014 में पहली बार उन्होंने सियाचिन में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी और इसके बाद ये सिलसिला अबतक जारी है जब पीएम मोदी नौ साल से दिवाली पर जवानों के बीच होते हैं.

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल का दावा- एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट से दिल्ली बाहर, बोले- अभी लंबी दूरी तय करना बाकी





Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles