Mumbai Railway Diesel Theft: मुंबई में अंधेरी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने डीजल की चोरी करने और उसे बेचने के आरोप में रेलवे के एक ठेकेदार और उससे जुड़े एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से डीजल से भरे चार ड्रम बरामद किये हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद इस्माइल शेख (जेसीबी ऑपरेटर) और संतोष पांडे (ठेकेदार) के नाम से की गई है.
कितने सालों से ठेकेदार है आरोपी
अंधेरी आरपीएफ के वरिष्ठ निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष पांडे से पूछताछ के दौरान पता चला कि वो बीते 5 सालों से रेलवे के लिए ठेकेदार के रूप में काम कर रहा है. पांडे को पश्चिम रेलवे की तरफ से बोरीवली से लेकर चर्चगेट तक के अंतर्गत आने वाले कुल 72 पंपिग मशीनों में डीजल भरने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
बारिश के दौरान इन सभी 72 पंपिग मशीनों में डीजल भरने का जिम्मा सौंपा गया था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक डीजल की आपूर्ति रेलवे की तरफ की जानी थी. रेलवे की तरफ से पांडे को कुल 3000 लीटर डीजल उपलब्ध करवाया गया था.
ताज़ा वीडियो
क्यों बेचा गया डीजल?
बारिश खत्म होने के बाद जब संतोष पांडे से खर्च किए गए डीजल के संबंध में संबंध में हिसाब मांगा गया तब संतोष ने पुलिस को बताया की उपलब्ध करवाए गए कुल 3000 डीजल में से 2200 डीजल का इस्तेमाल पंपिंग मशीन के लिए किया गया. बाकी बचे हुए 800 लीटर डीजल को रेलवे के ही एक अन्य अधिकारी उमेश गुप्ता के सहमति से जेसीबी ऑपरेटर मोहम्मद इस्माइल शेख को बेच दिया गया. जिसकी कुल कीमत करीबन 75000 रुपए बताई जा रही है.
आरोपों की चल रही है जांच
संतोष पांडे द्वारा रेलवे के अधिकारी उमेश गुप्ता पर लगाए गए आरोपों के जवाब में पुलिस की तरफ से कहा गया कि, उमेश गुप्ता पर लगाए गए आरोपों की जांच चल रही है. जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है. अभी तक गुप्ता के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही हैं. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है.