भारत और पाकिस्तान के बीच आज ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान का मैच होने की वजह से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़र इस मुकाबले पर है. मैच से पहले फैंस को इस मौसम ने भी राहत दी है. मेलबर्न का आसमान अब बिल्कुल साफ है और पूरे 40 ओवर का खेल होने की संभावना है.
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महीनों पहले ही इस मुकाबले के सारे टिकटों की बिक्री हो गई थी. इतना ही नहीं कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला मौका होगा जब 90 हजार से ज्यादा दर्शक किसी क्रिकेट मैच को देखने के लिए मैदान पर पहुंचेंगे.