21.1 C
New York
Saturday, May 27, 2023

Buy now

spot_img

भारतीय पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं…जानिए ऋषि सुनक के PM बनने पर भारत में किसने क्या कहा



<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरु:</strong> &nbsp;भारतीय मूल के ऋषि सुनक के दिवाली के दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ होने के बाद भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं ने उन्हें बधाई दी. सभी ने इसे भारत के लिए गौरवशाली क्षण बताया.</p>
<p style="text-align: justify;">कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ब्रिटेन ने 200 साल तक भारत पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि भविष्य में ऐसा भी कुछ हो जाएगा. उन्होंने कहा, &ldquo;आज कई देशों में भारतीय सांसद हैं. अब, ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं. भाग्य का चक्र पूरी तरह से घूम गया है.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन इतिहास रचेंगे. ठीक <a title="दिवाली" href="https://www.abplive.com/topic/diwali-2022" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रल्हाद जोशी ने क्या कहा</strong><br />केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक गर्व का क्षण है क्योंकि ऋषि सुनक भारत से हैं. मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;मनोहरलाल खट्टर ने क्या कहा</strong><br />वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने ट्विटर पर कहा, &ldquo;भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री चुने जाने पर ऋषि सुनक को बधाई. दीपावली के पावन अवसर पर दुनिया भर के भारतीयों के लिए वास्तव में यह गर्व का क्षण है.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा</strong><br />दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुनक को बधाई देते हुए ट्विटर पर कहा, &ldquo; जबरदस्त खबर. भारतीय पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरी शुभकामनाएं. उन्हें देश का नेतृत्व सफलतापूर्वक करने के लिए ज्ञान और शक्ति की कामना करता हूं.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा</strong><br />जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने को गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा कि ब्रिटेन ने एक जातीय अल्पसंख्यक को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार किया है, लेकिन &lsquo;&lsquo;हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हुए हैं.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एचडी कुमारस्वामी ने क्या कहा</strong><br />कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्विटर पर सुनक को बधाई देते हुए कहा, &ldquo;कंजरवेटिव पार्टी के वरिष्ठ नेता और ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई. वह हमारे कर्नाटक से जुड़े हुए हैं. मैं इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक के निर्वाचन से अभिभूत हूं.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमरिंदर सिंह ने क्या कहा</strong><br />भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उन्हें यकीन है कि सुनक अपने देश को बड़ी सफलता की ओर ले जाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रताप सिंह बाजवा ने क्या कहा</strong><br />कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सुनक को बधाई दी और कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह सभी चुनौतियों से पार पा लेंगे. उन्होंने भी कहा, &ldquo;एक समय था जब ब्रिटिश अपने उपनिवेश के तौर पर भारत पर शासन करते थे और अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.&rdquo;</p>



Source link

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,782FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles