देवरिया टाइम्स
जनपद में विदेश से लौटे एक युवक को बुखार होने पर रविवार की सुबह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। उसके अंदर कोरोना का वायरस है कि नहीं इसकी जांच के लिए ब्लड सैम्पल बीएचयू वाराणसी भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक उसे आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा। सीएमएस डा छोटेलाल ने कहा कि सतर्कता बरतते हुए उसे आइसोलेट किया गया है।
‘‘ओमान से लौटे एक युवक को बुखार होने की जानकारी सुबह मिली। उसे बुखार है। चूंकि वह विदेश से लौटा है इस लिए सतर्कता बरतते हुए उसे आइसोलेट कर लिया गया है। जांच के लिए ब्लड सैम्पल बीएचयू वाराणसी भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने तक उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा। इसकी जानकारी सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों को भी दे दी गई है।’’
डा छोटे लाल, सीएमएस देवरिया।
जनपद के लार थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक विदेश में वेल्डर का काम करता था। 13 मार्च को वह भारत लौटा। वापसी से पूर्व उसकी ओमान में भी जांच की गई थी। इसके बाद फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भी उसकी जांच हुई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार उसे रास्ते में भी बुखार था। रविवार की भोर में उसकी तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजन लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती करते हुए सीएमएस डा छोटे लाल को जानकारी दी। विदेश से आए व्यक्ति को बुखार की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने उसे कोरोना पीड़ितों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में तत्काल शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। यहां डॉक्टर प्रतीक केजरीवाल और डा मोहम्मद अकरम सिद्दीकी की टीम ने उसकी जांच करने के बाद ब्लड सैम्पल लिया। शाम को ब्लड जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया। डॉक्टर प्रतीक केजरीवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज का फीवर 98.7 है। घबराने की कोई बात नहीं है। ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। तब तक के लिए उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
इनपुट: हिदुस्तान
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.