देवरिया टाइम्स
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए जिला पंचायत वार्ड नंबर 21 गौरीबाजार-रुद्रपुर आंशिक के भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक रुद्रपुर विधानसभा के महात्मा गांधी विद्यालय, छपौली में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ वन्देमातरम से हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए वार्ड के प्रभारी जिला कार्यसमिति सदस्य पवन कुमार मिश्र ने कहा कि पंचायत चुनाव को पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत पूरी तैयारी से लड़ेगी इसके लिए कार्यकर्ताओ को सजगता और तत्परता से पंचायत चुनाव में लगना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार वार्ड में निवास करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और पदाधिकारीगण वार्ड के प्रत्येक गांवों में जाकर मोदी-योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो को बताने का कार्य करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संगम दुबे ने कहा कि कार्यकर्ताओ के बल पर हम पंचायत चुनाव में अपना परचम लहरायेंगे इसलिए कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। बैठक की अध्यक्षता रामलक्षन मण्डल अध्यक्ष सुनील निषाद ने और संचालन रुद्रपुर मण्डल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री महेश मणि, रमाशंकर निषाद, वार्ड संयोजक देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन उपाध्याय, लोरिक निषाद, सर्वेश निषाद सहित वार्ड नंबर 21 के सभी सेक्टर संयोजक,सेक्टर प्रभारी और ग्राम-संयोजक उपस्थित रहे।