देवरिया टाइम्स
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दिनांक 02 मई 2021 को सभी विकास खण्डों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बीच निर्धारित स्थलों पर शुरू होगी, जिसमें दो शिफ्टों में सभी मतगणना स्थलों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। पुलिस व्यवस्थापन में कुल मतगणना स्थलों पर 115 उप निरीक्षक, 210 मुख्य आरक्षी, 1012 आरक्षी, 280 महिला आरक्षी, 800 होमगार्ड, 60 पीआरडी तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु प्रत्येक मतगणना स्थल पर कुल 32 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है।

समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत मतगणना स्थलों पर भ्रमणशील रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस ब्रिफिंग में बताया गया कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश मतगणना केन्द्र के अन्दर पूर्णतया प्रतिबंधित होगा तथा समस्त पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर प्रातः 6ः00 बजे तक पॅहूच जायेंगे। पुलिस ब्रिफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके कत्र्वयों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए कहा गया कि मतगणना को शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए शांति पूर्ण संपन्न कराने की हमारी अहम जिम्मेदारी है,

जिसका निर्वहन आप अपनी पूर्ण निष्ठा तथा ईमानदारी से करेंगे। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु उपायों का पूर्णतया पालन करते हुए लोगों से भी उसका पालन कराना हमारा दायित्व है।