देवरिया टाइम्स
जनपद में आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सम्पन्न होने वाले मतदान कार्य को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है, साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन भी पूरी तरह से कराया जायेगा, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य जुडे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन कराये जाने का निर्देश दिए गए है। मतदान का कार्य प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कोविड बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क आदि की उपलब्धता मतदान केन्द्रों पर होगी।

यह जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने सभी मतदाताओं से निर्भीक, निडर होकर, बिना किसी के दवाब, प्रलोभन व लालच में आये अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने की अपेक्षा की है। उन्होने कहा है कि मतदान कार्य को सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था रहेगी। जनपद में संवेदनशील/अति संवेदनशील मतदान कंेद्रो/बूथो का चिन्हांकन किया गया है, ऐसे केन्द्रों व बूथो अतिरिक्त सशस्त्र बलो की तैनाती रहेगी। जनपद में 147 संवेदनशील/अति संवेदनशील केन्द्र चिन्हित किए गए है, जिसमें 51 संवेदनशील एवं 96 अति संवेदनशील मतदेय केन्द्र सम्मिलित हैं। विकास खंड विवरण अनुसार देसही देवरिया में 12, भाटपाररानी में 11, देवरिया सदर में 14, सलेमपुर में 9, भागलपुर में 5, बरहज में 10, बनकटा में 7, लार में 11, बैतालपुर में 6, गौरी बाजार में 11, भलुअनी में 7, रुद्रपुर में 11, पथरदेवा में 7, रामपुर कारखाना में 7, भटनी में 11 एवं तरकुलवा में 8 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित है, जो मतदान केन्द्रों का 10 प्रतिशत है।

जनपद में कुल 2439461 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। सर्वाधिक मतदाता 204746 गौरी बाजार विकास खंड में, देवरिया सदर में 197774 मतदाता अपना वोट डालेगें, इसी प्रकार देसही देवरिया में 114045, भाटपाररानी में 150194, सलेमपुर में 180551, भागलपुर में 133294, बरहज में 109463, बनकटा में 156961, लार में 151992, बैतालपुर में 182131, भलुअनी में 173829, रुद्रपुर में 160718, पथरदेवा 151840, रामपुर कारखाना में 118380, भटनी में 153099 एवं तरकुलवां विकास खंड अन्तर्गत 100444 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये जनपद में कुल 1464 मतदान केन्द्र एवं 3831 मतदान स्थल बनाये गये हैं।