महराजगंज जनपद में यूपी 112 में तैनात एक सिपाही ने भटनी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि भटनी पुलिस इस तरह के आरोप को एक साजिश बता रही है।
भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम रायबारी निवासी अरविद कुमार साह उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं और उनकी तैनाती इस समय महराजगंज जनपद में यूपी 112 में है। कुछ दिन पूर्व वह घर आए थे। इस समय अरविद का एक वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें अरविद का कहना है कि गांव का पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर है। उसके साथ भटनी पुलिस मिल गई है। मैं छुट्टी से ड्यूटी पर जिस दिन आया, उसी दिन भटनी थाने का एक दारोगा तीन सिपाही के साथ मेरे दरवाजे पर पहुंचा और मुझे ढूढने लगा। साथ ही पुलिस से सेवानिवृत्त मेरे पिता के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किए। पुलिस हिस्ट्रीशीटर के इशारे पर हम लोगों को प्रताड़ित कर रही है। इंस्पेक्टर भटनी श्यामलाल यादव ने कहा कि आरोप निराधार है। इसके पहले भी सिपाही कई बार पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा चुका है और इसकी जांच हो चुकी है। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।