13 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

चार केंद्रों पर टीकाकरण का शुभारंभ आज

देवरिया टाइम्स
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ 16 जनवरी को होगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। शनिवार को चार सौ फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सलेमपुर व गौरीबाजार चिह्नित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर सौ-सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोविड पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाएगा।


शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में डीएम ने पत्रकारों को बताया कि चार सौ कर्मियों के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की 440 डोज मुहैया करा दी गई है। कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार लाभार्थी के वैक्सीनेशन के बाद डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रथम चरण में 12034 मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ का वैक्सीनेशन होगा। इसमें 10547 सरकारी तथा 1487 प्राइवेट मेडिकल व पैरामेडिकल कर्मी शामिल होंगे। इसके लिए 22 केंद्र बनाए गए हैं। 45 वैक्सीनेटर टीमें बनाई गई हैं। 123 सत्र में टीकाकरण का माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास पांच व 11 जनवरी को कर लिया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स, आईएमए की बैठक कर ली गई है। तहसील व ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मियों का वैक्सीनेेशन होगा। प्रथम चरण के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान सीडीओ शिव शरणाप्पा जीएन, सीएमओ डॉ. आलोक पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह, एसीएमओ डॉ. संजय चंद, यूनीसेफ के डॉ. हसन फहीम, डब्ल्यूएचओ के डॉ. अंकुर सांगवांग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles