20.1 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

उत्तर प्रदेश दिवस का आगाज:उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व युवा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर टाउनहाल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का रविवार को आगाज हो गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आनलाइन संबोधन को सभी ने सुना।

विधायक डा.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार का ध्येय सबके लिए काम व सबका साथ, सबका विकास है। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को कोई परेशानी न हो इसके लिये सृजन-50 बनाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस मौके पर लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र दिए गए। उद्योग स्थापना के लिए जितेंद्र कुमार गोंड को 25 लाख व पंकज कुमार को 10 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस मौके पर सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिद ने संबोधित किया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, एएसपी रामयश सिंह, डीडीओ श्रवण कुमार, एलडीएम राकेश कुमार, पीडी संजय पांडेय, उप निदेशक कृषि डा. एके मिश्र, बीएसए संतोष राय, जिला प्राबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, प्रधानाचार्य जीआईसी पीके शर्मा, जिला कृषि अधिकारी मो.मुजम्मिल, उपायुक्त उद्योग केके अमर आदि मौजूद रहे। यह छात्र-छात्राएं व महिलाएं हुईं सम्मानित

मिशन शक्ति में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिव्या यादव, माला मणि त्रिपाठी, शाईस्ता परवीन, हेमा त्रिपाठी, मीनू जायसवाल, विभा पांडेय, मंजू पांडेय को सम्मानित किया गया। छात्रा सुजीता निषाद हाईस्कूल, साजिद अंसारी, संजना साह, आशुतोष पांडेय व अमृता मिश्रा इंटर, चन्द्रमणि चौहान, सत्यानंद को क्विज प्रतियोगिता, मोनू गोंड व निवेदिका मिश्रा को विज्ञान प्रदर्शनी, समीर शेखर व शुभम पांडेय को चित्रकला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मनित किया गया।

गोकुल व नंदबाबा पुरस्कार से हुए सम्मानित

इस मौके पर नोनापार निवासी गोरखनाथ तिवारी को 51 हजार रुपये का गोकुल पुरस्कार व करुणानिधि मिश्र को 21 हजार रुपये का नंदबाबा पुरस्कार से नवाजा गया। बेसिक शिक्षा विभाग के 31 शिक्षकों नगरपालिका व पंचायतीराज विभाग के 10-10 सफाई कर्मियों, युवा कल्याण विभाग के पांच क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों, छह खिलाड़ियों, आठ स्वयं सहायता समूहों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,792FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles