देवरिया टाइम्स
दि0 18.12.2020 को एसएसआई दीपक कुमार थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा सुबाष चौक पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर खास की सूचना पर मिली कि गौरीबाजार की तरफ से दो चार पहिया छोटी गाड़ी में अवैध शराब लेकर आ रहे है। थोड़ी देर बाद गौरीबाजार की तरफ से आ रहे वाहनों में से आगे पीछे चल रहे दो वाहनों होण्डा सिटी कार नं0-डीएल-3सी11-4931 व होण्डा सिटी कार नं0-डीएल-7सीएफ-4363, को दूर से ही रूकने का ईशारा किया गया, जिसपर उनके द्वारा वाहन की गति तेज कर दिया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल बैरियर गिरा कर घेराबन्दी कर उक्त वाहनों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता 01.पंकज शर्मा पुत्र रोशनलाल सा0 बड़ागांव थाना अम्बाला कैण्ट जिला अम्बाला, हरियाणा 02.संदीप उर्फ राहुल पुत्र स्व0 मदनलाल सा0 म0नं0-ए/243 विजय बिहार फेज-5 थाना रोहिणी सेक्टर-2 जिला पच्छिमी दिल्ली, दिल्ली बताया गया। उक्त वाहनों से कुल-128बोतल, 476बोतल हाफ एवं 1474बोतल क्वार्टर इम्पिरिया ब्लू अंग्रेजी नाजायज शराब व 04 अद्द फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह बिहार जा रहे थे। इस प्रकार 128बोतल, 476बोतल हाफ एवं 1474बोतल क्वार्टर इम्पिरिया ब्लू अंग्रेजी नाजायज शराब व 04 अद्द फर्जी नम्बर प्लेट बरामदगी करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।