देवरिया टाइम्स-
यह मामला मंगलवार की है, जब रात को 2बजे मोबाइल पर मैसेज पहुचा तो दंग रह गए गाड़ी मालिक, भाग कर घर के पार्किंग एरिया में चेक किये गाड़ी तब आई जान में जान–!

जी हां आप अगर चार पहिया वाहन रखे है और उसपे फ़ास्ट ट्रैग लगवाए है तो हो जाये सावधान क्यो की यह घटना किसी के साथ भी हो सकती है, मैं बता दु की UP53 DF4440 नम्बर की गाड़ी देवरिया के (कामिनी राय)पत्नी विजेंद्र राय लवली की है, जो कि मंगलवार को देंर रात इनके मोबाइल पर मैसेज आता है वह मैसेज गाड़ी शेरपुर चारमहा टोल प्लाजा पार करने और पैसा पेटीएम से कटने का था, जो देख कर उन्हें हैरानी हुई कि जिस गाड़ी का नम्बर और टोल प्लाजा पार करने का मैसेज आया ओ गाड़ी देवरिया के राघव नगर स्थित घर पर खड़ी थी-!
सुबह होते ही गाड़ी मालिक विजेंद्र राय लवली ने फ़ास्ट ट्रैग आफिस में बात किये और अपना शिकायत दर्ज कराए, साथ मे इस टोल प्लाजा से भी जानकारी इक्कठा कर रहे कि कही चोरी की गाड़ी पर इनका नम्बर तो नही चल रहा–!