देवरिया टाइम्स
28 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपदीय आयोजन युग निर्माण शिक्षण संस्थान देवरिया खास देवरिया के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें जनपद से बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए मुख्य अतिथि में जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पांडे ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों द्वारा देशी अवस्था में शोध परक वैज्ञानिक प्रक्रियाओं से गुजरना एवं संसाधन समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करना व्यक्ति एवं समाज का विकास करना है। आज के बाल वैज्ञानिक कल के वैज्ञानिक होंगे ।


जिला समन्वयक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस देवरिया के अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस सीखने सिखाने की एक प्रक्रिया है जिसमें बाल वैज्ञानिक 10 से 17 वर्ष के बच्चे ही इस समूह में भाग ले सकते हैं समूह में अन्वेषण विश्लेषण एवं प्रयोग द्वारा स्थानीय समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रीय मंत्री गोरक्ष प्रांत भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर जितेंद्र प्रताप राव जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों मैं भी प्रतिभा छिपी है ऐसे वैज्ञानिक गतिविधियों से उनका संपूर्ण विकास हो सकता है तकनीकी सत्र में जनपद के 65 वीं बाल वैज्ञानिकों द्वारा शोध पत्र पढ़े गए जिसमें 5 शोध वैज्ञानिकों क्रमश सिमरन मिश्रा कनिष्क वर्ग इशारा पब्लिक स्कूल द्वितीय अनिल चौरसिया उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसिक विभाग पगरा देवरिया सदर तथा तृतीय आदित्य यादव इशारा पब्लिक स्कूल देवरिया

तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हर्षित मिश्रा वशिष्ठ सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया तथा द्वितीय श्रेया सिंह युग निर्माण शिक्षण संस्थान देवरिया खास देवरिया ने भाग लिया निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में उपेंद्र उपाध्याय प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी पांडे प्रधानाध्यापक] आशीष शुक्ला सहायक अध्यापक ]अखिलेश दीक्षित( प्रवक्ता) श्री शारदा प्रसाद श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य एवं सच्चिदानंद दुबे प्रधानाचार्य युग निर्माण शिक्षण संस्थान ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में कमलेश सेन हरिशंकर मणि वकील सिंह अमन कुशवाहा निजी आईटीआई देवरिया करुणास कुशवाहा

डॉक्टर विनय पांडे प्रधानाचार्य सुरभि श्रीवास्तव अंजनी द्विवेदी मनीष बरनवाल आलोक पांडे प्रिया जयसवाल नाजिया खातून दूधनाथ मणि सुरेंद्र मणि रविकांत मणि आदि उपस्थित रहे आए हुए अतिथियों के प्रति विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती संगीता पांडे ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का बड़ा ही कुशल संचालन कुमारी सौम्या पांडे तथा श्रद्धा मद्धेशिया कक्षा दसवीं ने किया।