देवरिया टाइम्स
भटनी थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी धीरज शुक्ल (25) पुत्र मारकण्डे शुक्ल की गुरूवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। बेटे की मौत को सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार भटनी थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी मारकण्डे शुक्ल शहर के रामनाथ देवरिया मुहल्ले में मकान बनवाकर रहते थे। मारकण्डे शुक्ल के कुल छह पुत्रो में धीरज सबसे छोटा बेटा था।वह गुरुवार की रात अपने तीन दोस्तों के साथ बुलेट से एक दोस्त को छोड़ने के लिए रुद्रपुर के तरफ जा रहा था। इस दौरान सदर कोतवाली के कतरारी गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में बुलेट विद्युत पोल में जा भिड़ा। हादसे में तीनों घायल हो गए।
शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां ले जाते समय धीरज की मौत हो गई। जबकि दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।