देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड 19 के दृष्टिगत प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में इस बीमारी के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु किये गये व्यवस्थाओं के विवरण में बताया कि सभी विकास खंडों में प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी कोविड मरीजों की पहचान, इलाज तथा कोविड टीकाकरण की व्यवस्था है। सभी प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जहां आने वाले मरीजो की कोविड जांच कराकर आवश्यक दवाये उन्हे उपलब्ध करायी जा रही है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर सैम्पलिंग की जा रही है। कोविड से संबंधित जांच/इलाज के लिए अपने नजदीकी प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने इसी क्रम में बताया कि होम आइसोलेटेट मरीजों के घर पोस्टर चस्पा करते हुए आरआरटी टीम प्रथम, तृतीय तथा सातवें दिन पहुॅचकर बीपी, आक्सीजन तथा पल्स की जांच कर रही है एवं आवश्यक दवायें उपलब्ध करा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो के स्वास्थ्य सुधार की जानकारी के लिये इंटीग्रेटेड कोविड एण्ड कमाण्ड सेन्टर से दो बार फोन कर उनका कुशल क्षेम पुछा जा रहा है तथा स्वास्थ्य में गिरावट आने पर आरआरटी टीम को तत्काल उनके घर भेजा जा रहा है। होम आइसोलेशन मरीजो की सुविधा के लिये एक अलग डेडिकेटेड हेल्प लाईन नम्बर 05568- 222261 एवं एल-2 विंग में भर्ती मरीजों हेतु डेडिकेटेड हेल्पलाईन नम्बर 05568-222318 जारी किया गया है। इस पर भी 24×7 सम्पर्क किया जा सकता है।

कलक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड एण्ड कमाण्ड सेन्टर
कोविड कन्ट्रोल रुम में राउण्डवार 3 चक्रो में प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य विभागो के अधिकारियों/कर्मचारियों की सिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी है तथा विभिन्न आवश्यकताओं से जुडे डेडिकेटेड हेल्पलाईन नम्बर प्रचलित किये गये है। यह कमाण्ड सेन्टर 24 घंटे क्रियाशील है। जिलाधिकारी द्वारा सत्त अनुश्रवण एवं निगरानी इस कमाण्ड सेन्टर की जाती है। आने वाले सभी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित संज्ञान लिया जाता है, उसका अंकन पंजिकाओं में किया जाता है तथा हर संभव सहयोग/सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रयास करते हुए उसके समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस कोविड कन्ट्रोल रुम में जिलाधिकारी जहां अनुश्रवण करते है, वहीं सीडीओ, एडीएमएफआर, एडीएम प्रशासन, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट, सीआरओ, सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारी तथा अन्य विभागो के अधिकारी व कन्ट्रोल रुम प्रभारी उपस्थित रह कर इसका अनुश्रवण करते है और आई कमियों, खामियों एवं शिकायतों को दूर कराते है।

यह कन्ट्रोल रुम 24×7 क्रियाशील है तथा अलग-अलग समस्याओं के लिये डेडिकेटेड हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया गया हैः–
1- 05568-222505- चिकित्सकीय परामर्श हेतु।
2- 05568-220926- कोविड जांच हेतु।
3- 05568-222261- होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो हेतु।
4- 05568-222318- कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों हेतु।
स्वाास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की हेल्पलाईन नम्बर-
1800-180-5145
1800-180-5146