देवरिया टाइम्स
देवनगरी देवरिया के रामगुलाम टोला में राष्ट्रीय साहित्य चेतना मंच व शैक्षिक अभियान जिज्ञासा द्वारा संयुक्त रुप में काव्य कलरव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा उसके उपरांत पूरी ऊर्जा से भारत माता की जय बोल कर जय घोष किया गया तथा देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
इस दिन संविधान लागू हुआ था तथा राष्ट्र को पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी।
इस अवसर पर सुविख्यात साहित्यकार ,कवि ,कवियत्री व रचनाकार उपस्थित रहे।

वरिष्ठ साहित्यकारों में नागरी प्रचारिणी सभा के मंत्री श्री इंद्र कुमार दीक्षित जी ,वरिष्ठ पदाधिकारी श्री सरोज पांडे जी, श्री आशुतोष त्रिपाठी जी, श्री वरुण पांडे जी ,श्री आनंद सागर पांडे अनन्य देवरिया जी ,प्रोफेसर राम प्रसाद तिवारी जी, शिव प्रकाश मिश्रा जी ,सुश्री भावना द्विवेदी जी ,मदन मोहन तिवारी जी,सुश्री अनन्या मल्ल जी,आदि की विशेष उपस्थिति रही।
काव्य कलरव में विशेष रूप से श्री सरोज पांडेय जी की कविता हाथी व गाँव को सराहना मिली।
श्री वरुण पांडेय जी की कविता गीता का संदेश पर भरपूर तालियां बजी।
शैक्षिक अभियान जिज्ञासा के संस्थापक निदेशक प्रो0 राम प्रसाद तिवारी जी ने अपना परिचय गीत रुद्रांश व मुक्तक पढ़ा।
संवेदना के कवि श्री आशुतोष त्रिपाठी जी ने चिंतन पर बल देते हुए अपनी रचनाओं से समां बांध दिया।
अनन्या के गीत व भावना जी के मुक्तकों ने इस आयोजन में ऊर्जा भर दी।
प्रसिद्व मंच संचालक श्री शिव प्रकाश मिश्रा जी ने राष्ट्रीय कवि अनन्य देवरिया जी के गीत को अपना स्वर देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय कवि श्री अनन्य देवरिया जी ने महाराज रावण पर लिखी विशेष रचना सुनाई ,जिसे भरपूर सराहना मिली।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री इंद्र कुमार दीक्षित जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।