देवरिया टाइम्स
रिपोर्ट संतोष विश्वकर्मा
मेरे द्वारा खबर वायरल करने पर जब विभागों से जानकारी लेने पहुचा तो कुछ तथ्य सामने आया और उसके दो दिन बाद देवरिया रेलवे स्टेशन के पास विभाग द्वारा कुछ कार्यवाही देखने को मिली–!
लेकिन फिर से देवरिया में रुद्रपुर मोड़, न्यू कालोनी, खरजरवा चौराहा, सीसी रोड, भीखमपुर रोड, पूर्वा चौराहा, बैताल पुर, रुद्रपुर ,सलेमपुर, भलुअनी, सोनुघाट, बरहज, बरियारपुर, महुआ पाटन, बैकुंठपुर ऐसे तमाम जगह पर सड़क के किनारे बकरा, मुर्गा,मछली धड़ल्ले से काटे जा रहे है,और देवरिया के अधिकारी सिर्फ फ़ॉर्मेंल्टी में लगे है ,सरकार के आखो में धूल झोंक रहे है देवरिया जिम्मेदार अधिकारी—!
जबकि ऐसे दुकानों पर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश है हर जिले के अधिकारियों को उसके बाद भी कोई असर नही दिख रहा–!
मैं बताना चाहूंगा जिले में किसी भी दुकानदार को ऐसा करने की अनुमति नहीं है फिर भी मामला जस का तस क्यो की जिम्मेदार आँखों पर पट्टी बांध कर घूम रहे है और मुस्कुराते हुए सिर्फ आफिस में बैठ कर सरकार को गुमराह करने का काम कर रहे है जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है–!
देवरिया टाइम्स की खबरों का अपडेट मोबाइल पर पाने के लिए,अपने व्हाट्सएप्प से DT लिखकर 8318183628 पर भेजें,इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज देवरिया टाइम्स को लाइक करके भी हमारे साथ जुड़ सकतें है,और अपडेट पा सकतें हैं.