देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने राजकीय चिकित्सालयों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगो के टीकाकरण कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज को जिला प्रशासन की ओर से एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र सिंह को स्वास्थ्य विभागे की ओर से नोडल अधिकारी नामित किया है। नामित इन अधिकारियों को संयुक्त रुप से टीकाकरण के संबंध में एक कार्ययोजना/माइक्रोप्लान विलम्बत दो दिवस में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य को सफल क्रियान्वयन हेतु राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सूचना, बाल विकास एवं पुष्टाहार के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की प्रतिभागिता के साथ अपनी अध्यक्षता में जूम बैठक भी आयोजित कराये जाने का निर्देश दिया है।