देवरिया टाइम्स
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढा हुआ है, इस बीमारी के प्रकोप से बचने एवं इसका रोकथाम का सर्वोत्तम उपाय बचाव एवं प्रोटोकाल के दिशा निर्देशों का पालन करना है। इस लिये सभी जन मानस कोविड प्रोटोकाल के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन करें। मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर सैनिटाइज का प्रयोग करें, भीड-भाड की जगहों में जाने से बचे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होने यह भी कहा है कि दिशा निर्देशो का पालन कर जहां आप अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते है, वही अपने परिवार, समाज, आस पडोस में इस बीमारी को फैलने से रोकने तथा सभी को स्वस्थ रखने मे अपनी भूमिका निभा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी अपील किया है कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य भी चल रहा है। इस लिये इस उम्र के सभी व्यक्ति अपने करीबी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जाकर अवश्य ही टीकाकरण करायें।