13 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

युवा विचारवान बनने का लें संकल्प

देवरिया टाइम्स

देवनगरी देवरिया में आईटीआई के निकट संचालित मां कोचिंग सेंटर के पावन परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस व विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पूरा कार्यक्रम श्री विवेकानंद जी के विचारों व शिक्षाओं पर केंद्रित रहा।आपका जीवन हम सभी भारतीयों को प्रेरणा प्रदान करता है।

कार्यक्रम में मां सरस्वती व श्री विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर धूपबत्ती व दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिज्ञासा तिवारी व आदित्य तिवारी ने माँ सरस्वती की वंदना सुनाकर सभी के लिये आशीर्वाद लिया।

आज स्वामी जी के जन्मदिन पर छात्रों ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध संचालक श्री शिव प्रकाश मिश्रा जी ने किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवनगरी देवरिया के लोकप्रिय यातायात उपनिरीक्षक श्री राम वृक्ष यादव जी ने अपने उद्बोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा की हम सभी को अपने सदविचारों को कार्य में परिवर्तित करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि ई. आनंद सागर पांडेय “अनन्य देवरिया जी” ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को और उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए यह कहा कि लगातार हमारे विचारों पर आक्रमण हो रहा है हम सभी को सजग रह कर विचारवान बनने का संकल्प लेने की जरूरत है।

आपने अपनी प्रसिद्ध रचनाओं को सुनाकर सबको उत्साहित कर दिया।

आपकी ओज पूर्ण रचना व काव्य पाठ से पूरा परिसर ऊर्जावान हो गया।

सभा में उपस्थित साहित्यकारों ने स्वामी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी रचना प्रस्तुत की जिसको सभी ने पूरे मन से सराहा।

सभा में विशेष रूप से इंजीनियर दिव्यांशु श्रीवास्तव जी,प्रधानाचार्य डीएलएस पब्लिक स्कूल हाटा रोड,देवरिया, शिक्षक श्री गिरीश प्रसाद जी, शिक्षक श्री आशुतोष पांडेय जी, शिक्षक व साहित्यकार श्री आशुतोष त्रिपाठी जी ,युवा साहित्यकार श्री अमरेंद्र विश्वकर्मा ‘ फिरदौस ‘ जी ,श्री दिवाकर तिवारी जी ,श्री सुरजीत सिंह जी , श्री जगजीत सिंह जी , इंजीनियर शशीकांत तिवारी जी, श्री प्रवीण तिवारी जी, श्री प्रशान्त श्रीवास्तव जी, श्री राहुल मिश्रा जी, श्री धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी जी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

छात्रों को लेखनी देकर उनके आगामी वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया गया।

संस्थान के निदेशक प्रो. राम प्रसाद तिवारी ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि हम निरंतर कार्य कर रहे है,आपका आशीर्वाद मिलेगा तो यात्रा सरल हो जाएगी।

कार्यक्रम में छात्राओं की टीम का नेतृत्व सद्भावना संकल्प सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू तिवारी जी ने किया।

सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए संस्थान के चेयरमैन पूर्व प्रभारी, खंड विकास अधिकारी, उत्तर प्रदेश शासन ,श्री अक्षयवर नाथ त्रिपाठी जी ने कहा अगर भाव सही रहेगा तो कभी अभाव नहीं होगा

छात्रों को एक सूत्र वाक्य देते हुए उन्होंने कहा की दशा कोई भी हो दिशा हमेशा सही होनी चाहिए ।

संस्थान मीडिया के सभी बंधुओं का आदर करते हुए उनकी ऊर्जा को नमन करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles