शहर के देवरिया खास स्थित युग निर्माण स्कूल में देवरिया ताइक्वान्डो एसोसिएशन द्वारा कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सचिव गिरीश सिंह ने की।
प्रतियोगिता में देवरिया शहर से एवं जिले के विभिन्न संस्थानों से कुल 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें यलाे बैल्ट में संजनी कुमारी प्रथम स्थान, अनुष्का मणि त्रिपाठी द्वितीय स्थान एंव इस्लाम अंसारी तृतीय स्थान प्राप्त किया और सौम्या , बिट्टू, परवेज आदि खिलाड़ी भी सफल रहे।

ग्रीन बैल्ट में हर्ष वर्धन प्रथम स्थान, अन्नू प्रजापति द्वितीय स्थान एंव निगार खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और
सिद्वार्थ चैरसिया , रिद्धि प्रजापति, सिद्धि प्रजापति , आंचल , रिषभ , आदि खिलाडी भी सफल रहे।

ग्रीन वन बैल्ट में समृद्वि गुप्ता प्रथम स्थान किर्ती पटेल द्वितीय स्थान एंव साक्षी चैरसिया तृतीय स्थान प्राप्त किया और अर्चना चैरसिया, अंकित चाैरसिया , अंशिका सिंह
व्लू वन बैल्ट में विशाल गौड़ प्रथम स्थान नवीन चाैरसिया द्वितीय स्थान एव राजन सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ब्लू बैल्ट में ज्योति यादव प्रथम स्थान शाम्भवी प्रजापति द्वितीय स्थान एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का संचालन खिलाड़ियेा के प्रशिक्षक अंकित चाैहान , अभिषेक सिंह , आशीष सिन्हा के देख रेख में हुआ।

कार्यक्रम के दौरान श्री गिरीश सिंह ने प्रतियोगिता में सफल बच्चों काे पुरस्कार वितरण किया तथा खेल के महत्च के बारे में बताया उन्होने बताया कि ताईक्वान्डाे हमे आत्मरक्षा करना सिखाता है , विद्यालय के ताईक्वान्डाें अध्यापक श्री अंकित ने बच्चाें के कार्यो को काफी प्रशंसा की, इस कार्य क्रम के दाैरान विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती संगीता पान्डेय , प्रधानाचार्य श्री सच्चिदानंद द्विवेदी ,रविकान्त मणि, मनीष बरनवाल , आलाेक पान्डेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
- I Love You Teaser Release | रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘आई लव यू’ का टीजर हुआ रिलीज, इश्क के जुनून में डूबे दिखे कलाकार
- Varun Dhawan and Anushka Sharma | एटली कुमार की अगली फिल्म में वरुण धवन के साथ जमेगी अनुष्का शर्मा की जोड़ी
- Prithviraj Sukumaran | ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में साइंटिस्ट बनकर अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर देगा साउथ का ये विलेन
- Sonakshi Sinha Birthday | शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी को ऐसे किया बर्थडे विश, अनसीन तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
- 1920 Horror Of The Heart Trailer | कृष्णा भट्ट की फिल्म ‘1920-हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, अविका गौर की एक्टिंग देख चौंके दर्शक
- Sanjay Dutt | सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैंस को संजय दत्त ने दिया धक्का, वीडियो हुआ वायरल