देवरिया टाइम्स
बुधवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ0 श्रीपति मिश्र द्वारा जनसुनवाई के दौरान लोगो द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिया गया तत्पश्चात पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, वाचक शाखा, सीसीटीएनएस कार्यालय, विधि प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व महिला एच्छिक ब्यूरो का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को अभिलेखों के रखरखाव एवं साफ सफाई रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई तथा परिसर की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
