देवरिया टाइम्स
जिला देवरिया बलही निवासी पवन कुमार पुत्र श्याम व्यास यादव उम्र 22 वर्ष के दोनों कूल्हे की हड्डी एक बीमारी के कारण गल चुकी थी, जिसके कारण वह चलने में असमर्थ थे, शहर के न्यू कॉलोनी में स्थित डिवाइन हॉस्पिटल के डॉ दिनेश चंद गुप्ता (देवरिया के पहला जोड़ प्रत्यारोपन और स्पाइन सर्जन ) ने इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक कर के पवन के दोनों कूल्हे की हड्डी को नई टेक्नोलॉजी से प्रत्यारोपण कर पवन को सामान्य इंसान की तरह जीवन जीने के योग्य बनाया है ।

पवन ने बताया कि कोरोना कॉल में अपने शहर में इस तरह के जटिल ऑपरेशन का होना जो पहले सिर्फ महानगरों में ही संभव थे हमारे लिए वरदान है।