23.2 C
New York
Tuesday, May 30, 2023

Buy now

spot_img

जीवन की सफलता आधारशीला पर निर्भर:उपजिलधिकारी

देवरिया टाइम्स

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर के पूर्व छात्र परिषद ‘कुटुम्ब’ का नौवां वार्षिक अधिवेशन विद्यालय के माधव सभागार में आयोजित हुआ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने विश्व को आध्यात्म का परिचय कराने वाले स्वामी विवेकानन्द जी को नमन करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मैं इसका अंग रहा हूँ। जीवन की सफलता आधारशीला पर निर्भर करती है और विद्या मंदिर से बेहतर कही की नही है। सफल होना ये नही कि हम इंजीनियर, डॉक्टर ही बने बल्कि आप अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर सफल हो। हम सब के जीवन में स शब्द का बड़ा महत्व है। स से जीवन में संघर्ष करना, समय उचित प्रबंधन करके सफलता निश्चित ही प्राप्त की जा सकती है।

वही विशिष्ट अतिथि योगेश जी ने कहा कि वर्तमान एवं पूर्व छात्र मिलकर एक सुनहरे कल का निर्माण कर सकते है। आप अपने कार्य व्यवहार से राष्ट्र की उन्नति में सहयोग करते है।
इसके पूर्व कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत जीवेश दुबे, पार्थ मालवीय, आशीष यादव, आदर्श सिंह एवं आकाश मिश्र जी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नीरज शर्मा एवं महामंत्री विवेकानन्द शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। उपाध्यक्ष शशिकांत मणि एवं कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला द्वारा विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पुष्पराज तिवारी एवं रविकान्त मणि द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष का स्वागत किया गया।


तत्पश्चात पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष नीरज शर्मा ने पूर्व छात्र परिषद के गठन से लेकर अब तक किये गए कार्यों को विस्तार से बताया तथा अपने आगे की कार्ययोजना से भी अवगत कराया। उन्होंने पूर्व छात्रों से अनुरोध किया कि अपनी कौशल, ज्ञान एवं शक्ति का प्रयोग वर्तमान छात्रों के मार्गदर्शन के लिए करे।
इसी क्रम में पुष्पराज तिवारी, मनीष मौर्या ने भी अपने विचार रखे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यानन्द पांडेय ने पूर्व छात्रों की समाज में भूमिका को बताया।
इसके पूर्व विद्यालय परिसर में आवंटित पूर्व छात्र परिषद कार्यालय का उद्घाटन एसडीएम सदर सौरभ सिंह जी द्वारा किया गया।
संरक्षक प्रधानाचार्य श्रवण सिंह जी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रविकान्त मणि ने किया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य श्रवण सिंह, प्रभारी आचार्य पूर्व छात्र परिषद जगदीश जी, मार्गदर्शक मंडल सदस्य पुष्पराज तिवारी, अध्यक्ष नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष शशिकांत मणि, महामंत्री विवेकानन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष विनय शुक्ला, सह मंत्री राकेश मौर्या, कार्यक्रम संयोजक अवधेश सिंह, मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी, कार्यकारी सदस्य मनीष मौर्य, अवनीश यादव, मनीष वर्मा, आदित्य शुक्ला, विशाल सिंह, मोहित श्रीवास्तव, अभय यादव, आशुतोष द्विवेदी समेत तमाम पूर्व छात्र भैया उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,790FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles