राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को स्कूटी सवार महिलाओं ने पुलिस लाइन से यातायात जागरूकता रैली निकाली। शहर के विभिन्न मोहल्लों में पहुंच कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया।
पुलिस लाइन से एसपी डा.श्रीपति मिश्र व एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में महिला पुलिसकर्मी, विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाने वाली स्कूटी सवार महिलाएं व जिला अस्पताल में काम करने वाली स्कूटी सवार स्टाफ नर्स शामिल रहीं। यह रैली पुलिस लाइन से रोडवेज, सिविल लाइन रोड, मालवीय रोड, सीसी रोड समेत विभिन्न रोड से गुजरी।

एसपी डा. मिश्र ने कहा कि हर साल सैकड़ों लोगों की सड़क हादसे में जनपद में होती होती है। इसमें से अधिकांश घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने के चलते होता है। हर किसी को यातायात नियम का पालन करना चाहिए। यह खुद की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा.रामयश सिंह, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ लाइन श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद्र पांडेय, यातायात निरीक्षक जेपी यादव, टीएसआइ रामवृक्ष यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।