देवरिया टाइम्स
देवरिया के सोन्दा स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल को CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रबंधतंत्र, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाई वितरण किया। विद्यालय में अब कक्षा 10 तक की पढ़ाई हो सकेगी। विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रबन्ध निदेशक संजय शंकर मिश्र ने कहा कि नेशनल पब्लिक स्कूल देवरिया शिक्षा के क्षेत्र में सभी मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पद्दति को अपनाते हुए प्रतिभा को तराशने का कार्य करेगी। इस अवसर पर निदेशक अनिल कुमार मिश्र, पवन कुमार सिंह, अमित कुमार तिवारी, देवेश उपाध्याय, चंदा त्रिपाठी, राधा जायसवाल, करिश्मा उपाध्याय, सुनील प्रजापति, नवीन चतुर्वेदी, संजीव तिवारी, गौकर्ण शुक्ला, आशुतोष मणि त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।