देवरिया टाइम्स
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में आगामी त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव व होली त्यौहार के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर प्रातः समस्त पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया, जिसके क्रम में बॉडी प्रोटेक्टर, शील्ड, हेलमेट आदि को कम से कम समय में धारण कर तैयार होने, एन्टी राइट्स गन, टीयर स्मोक गन के प्रयोग के संबन्ध में वृहद अभ्यास कराया गया,


प्रत्येक अधिकारी व पुलिस कर्मियों द्वारा अभ्यास के दौरान दंगा नियंत्रण उपकरण को धारण करते हुए एन्टी राइट्स गन, टीयर स्मोक गन से फायर किया गया। क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा वहॉ उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को बताया गया कि किसी विषम परिस्थिति में दंगा नियंत्रण उपकरणों को कम से कम समय में धारण किया जाना चाहिए और यह भी बताया गया कि एन्टी राइट्स गन तथा टीयर स्मोक गन का प्रयोग पुलिस कर्मियों को किस एन्गल से करना चाहिए जिससे दंगाइयों को तितर बितर किया जा सके।