देवरिया टाइम्स
डायट रामपुर कारखाना देवरिया के परिसर में सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव का भव्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ । विदित है कि डायट प्राचार्य राजेन्द्र यादव दिनाँक 31/०1/2021 विभाग से सेवानिवृत्त हो गए । इस विदाई समारोह में उन्हें अंग वस्त्र , स्मृति चिन्ह , बुके, भागवत गीता की पुस्तक इत्यादि देकर इस विदाई समारोह को अविस्मरणीय बनाया गया ।

विदाई समारोह में मंच पर प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार राय , जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र गुप्ता, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामहुजुर , अनिल कुमार तिवारी प्रवक्ता डायट एवं समस्त डायट प्रवक्ता एवं डी एल एड प्रशिक्षु उपस्थित रहे