देवरिया टाइम्स
72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेशनल पब्लिक स्कूल देवरिया मे झंडारोहण और सास्कृतिक कार्यक्रम में झंडारोहण शम्भू नाथ मिश्र संस्थापक एनपीएस, मनोज मिश्र अपर जिला जज, शिवेंद्र मिश्र सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया, बच्चों ने नृत्य और संगीत तथा भाषण के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी।


कार्यक्रम को निदेशक मंडल के सदस्य अनिल मिश्र, रविप्रकाश मिश्र, डा सौरभ श्रीवास्तव, विजय शंकर मिश्र, विनय शंकर मिश्र, राजीव शंकर मिश्र प्रेमवाला मिश्र, वीना मिश्रा, पूनम मिश्रा,डा अश्वनी मिश्र न्यूरोलॉजिस्ट, ने संबोधित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन सिंह,शिक्षक हेमलता , चंदा त्रिपाठी अलका , नवनीत , गोकर्ण , शमरीन अर्चना , बंदिता , शिखा मिश्रा,राधा विकास सोनी, सुनील प्रजापति, सुशील तिवारी अश्वनी ओझा, पुरूषोत्तम तिवारी, अभिभावक गण,छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंध निदेशक संजय शंकर मिश्र ने किया,कार्यक्रम का संचालन संजीव तिवारी और करिष्मा उपाध्याय ने किया।