13 C
New York
Wednesday, May 31, 2023

Buy now

spot_img

रेलवे की टीम ने ई-टिकट के तीन अवैध दलाल दबोचे

देवरिया टाइम्स

मंगलवार को निरीक्षक/अपराध आसूचना शाखा/छपरा मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक/रेसुब/पोस्ट देवरिया सदर मनभरन, प्रभारी उप निरीक्षक/अपराध आसूचना शाखा / भटनी संजय कुमार राय एवम स्टाफ द्वारा चौरी चौरा बाजार स्थित मनोज मोबाइल्स नामक दुकान पर संयुक्त रूप से छापा मारकर उक्त दुकान के 03 संचालकगण को आईआरसीटीसी की फर्जी पर्सनल आईडी पर टिकट बनाकर बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता क्रमशः (1). संजय कुमार जयसवाल पुत्र लल्लू प्रसाद जायसवाल उम्र, 38 वर्ष, (2). अमित कुमार जायसवाल पुत्र लल्लू प्रसाद जायसवाल, उम्र 33 वर्ष तथा (3). मनोज कुमार जायसवाल पुत्र लल्लू प्रसाद जायसवाल, उम्र 45 वर्ष सभी निवासी-भोपा बाजार बस स्टैंड के पास चौरी चौरा, थाना-चौरी चौरा, जिला-गोरखपुर बताया गया।

पूछताछ में बताये कि उनलोगों द्वारा फर्जी नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की करीब 84 पर्सनल आईडी बनाकर उस पर जरूरमंद व्यक्तियों से रेलवे टिकटों का आर्डर प्राप्त कर ई टिकट बनाकर तथा ग्राहकों को ₹200 से 300 रुपये प्रति व्यक्ति लाभ लेकर बेचा जाता है। उपरोक्त सभी IRCTC आईडी को चेक करने पर कुल 89 अदद लाइव सामान्य रेलवे ई टिकट कुल कीमती 132661.37 रुपये बरामद हुआ। दुकान से अभियुक्तगणों द्वारा रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 03 अदद डेल व HP का लैपटॉप तथा 03 अदद एप्सन प्रिंटर को जब्त किया गया। अभियुक्तों की तलाशी में 04 अदद मोबाइल तथा नगद रूपया 177270/- प्राप्त हुआ। उपरोक्त सभी अभियुक्त करीब 3-4 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य में संलिप्त थे। जिनके द्वारा अबतक करोड़ो रूपये के 5000 से ज्यादा रेलवे ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचा जा चुका है। वर्तमान में इनके द्वारा कोई प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर उपयोग करना नही पाया गया। इनके द्वारा 02 अदद IRCTC एजेंट आईडी का उपयोग करना पाया गया जिसकी आड़ में उनके द्वारा यह अवैध काम किया जा रहा था। उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध रेसुब पोस्ट देवरिया सदर पर रेल अधिनियम की धारा- 143 के तहत मुअसं.- 09/2021 s/v संजय कुमार जायसवाल आदि दिनांक 12.01.2021 पंजीकृत किया गया।
सूचनार्थ सादर प्रेषित।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,791FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles